हल्के में न लें फूड ऐलर्जी – जानें कुछ फैक्ट्स

फूड ऐलर्जी को हायपर सेंसिटिविटी के नाम से भी जानते हैं। यह समस्या तब होती है जब शरीर का इम्यून सिस्टम किसी फूड पर रिऐक्ट करता है। इससे स्किन इरिटेशन, चेहरे पर सूजन, पेट से जुड़ी दिक्कत या घबराहट होने लगती है। Facts about food allergy 

ये लक्षण हल्के भी हो सकते हैं और कई बार काफी खतरनाक स्थिति भी हो सकती है। अगर आपको भी ऐलर्जी है तो इस बारे में कुछ जरूरी बातें जान लें…

बच्चों को ऐलर्जी जल्दी होती है लेकिन बड़े होकर भी इसके लक्षण दिखाई दे सकते हैं। अडल्ट्स में शेलफिश ऐलर्जी सबसे कॉमन ऐलर्जी है। लोग फूड ऐलर्जी को हल्के में लेते हैं हालांकि लापरवाही में इनसे बडी समस्या हो सकती है।

कुछ लोग सोचते हैं कि जिस चीज से ऐलर्जी है उसे थोड़ी सी मात्रा में खाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि ऐलर्जिक चीजों को जरा भी नहीं खाना चाहिए। थोड़ा सा भी लालच आपको महंगा पड़ सकता है।

Facts about food allergy 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp WhatsApp us