गर्मी से राहत दिलाएगा कीवी ऑरेंज लेमोनेड – बहुत आसान रेसिपी

गर्मी के मौसम में खाने पीने की बहुत कम चीजें भाती हैं। ऐसे में तो बस घर आते ही ठंडी ठंडी ड्रिंक मिल जाए तो मजा ही कुछ और है। इस मौसम में ज्यादातर लोगों का सबसे फेवरेट होता है नींबू पानी। इस गर्मी के मौसम में हम आपको बता रहे हैं एक हेल्दी ड्रिंक के बारे में, जिसे आप आसानी से घर पर ही बहुत कम समय में तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं कीवी ऑरेंज लेमोनेड बनाने का आसान तरीका। Kiwi Orange Lemonade

कीवी ऑरेंज लेमोनेड बनाने के लिए सामग्री:
कीवी- 1 कप
ऑरेंज जूस- 2 कप
लेमोनेड आइस क्यूब- 1/2 ट्रे
सोडा वॉटर- 250 मिली
नींबू- 2
नमक- चुटकीभर

कीवी ऑरेंज लेमोनेड बनाने का तरीका:
-सबसे पहले ऑरेंज जूस निकालकर उसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।
-अब दो कांच के गिलास लें। इशमें क्रश की हुई कीवी डालें।
-लेमोनेड के आइस क्यूब को कूट कर क्रश कर लें, ध्यान रखें बहुत ज्यादा भी क्रश नहीं करना है, क्यूब थोड़े बड़े ही रखें।
-अब कूटी हुई आइस क्यूब्स को क्रश कीवी के ऊपर डालें। अब उसके ऊपर थोड़ा सा सोडा वॉटर डालें और साथ ही कटी हुई नींबू की स्लाइसेस डालें।
-इसके ऊपर ठंडा ऑरेंज जूस डालें। अब कटे हुए नींबू की स्लाइसेस को गिलास के किनारों पर लगाकर से सजा लें। आपकी ठंडी-ठंडी कीवी ऑरेंज लेमोनेड तैयार है। इसे आप तुंरत सर्व करें।

Kiwi Orange Lemonade

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp WhatsApp us