Glowing Skin Tips | बेदाग निखार, त्वचा के दाग-धब्बे हटाने के लिए अपनाएं ये तरीके

0
301 views
Glowing Skin Tips, बेदाग निखार, त्वचा के दाग-धब्बे हटाने के लिए अपनाएं ये तरीके

आपकी त्वचा पर दाग-धब्बे और निशान हो गए हैं तो आप यहां बताए गए घरेलू नुस्खों की मदद से पूरी तरह इन्हें मिटा सकते हैं. इनके उपयोग से आपकी त्वचा का ग्लो भी बढ़ेगा और स्किन जवां बनेगी. Glowing Skin Tips

Also read : EMM Negative Blood Group | गुजरात के बुजुर्ग व्यक्ति के शरीर में मिला ये ब्लड ग्रुप

आपकी त्वचा पर पिंपल्स और ऐक्ने अपने निशान छोड़ जाते हैं. धीरे-धीरे ये निशान (Scars) बढ़ते जाते हैं और चेहरे का आकर्षण (Beauty) घट जाता है. इस स्थिति में आपको ऐसे स्किन केयर प्रॉडक्ट्स (Skin Care Products) की आवश्यकता होती है, जो त्वचा की गहराई में जाकर उसे हील (Heel) कर सकें और निशान को जल्दी से जल्दी मिटा सकें (Scar Removing Tips). यहां आपको ग्लोइंग (Glowing) और फ्लॉलेस स्किन (Flawless Skin) पाने के कुछ आसान उपाय बताए जा रहे हैं

Also read : Sugar Detox |अचानक से चीनी का सेवन बंद कर देने से शरीर को होते हैं ये नुकसान

Beware of beauty products | सावधान :

बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट्स या फिर घरेलू उपाय तभी आपकी त्वचा पर अपना असर दिखा पाते हैं, जब आप अपनी लाइफस्टाइल को सही रखते हैं. लाइफस्टाइल एक बहुत विस्तृत विषय है और इसमें आपके खान-पान से लेकर सोने-जागने और उठने-बैठने के सलीके तक शामिल हैं. ये सभी आपकी त्वचा को प्रभावित करते हैं. इसलिए तनाव, अनिंद्रा, पोषण की कमी, सही डायट का अभाव, प्रॉपर सनलाइट ना लेना और प्रकृति से दूर रहना जैसी आदतें आपकी सुंदरता को कम करती हैं. इसलिए इन्हें अपने जीवन से दूर रखें. Glowing Skin Tips

Also read : COVID 19 | Corona | क्यों कुछ लोगों को कभी नहीं हुआ कोरोना

Ways to make skin spotless | Glowing Skin Tips | त्वचा को बेदाग बनाने के तरीके :

  • खीरे का एक टुकड़ा कद्दूकस करके इसमें दो से तीन बूंद नींबू का रस डालें और इस मिक्स को अपनी त्वचा पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर ताजे पानी से धोकर साफ कर लें. इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाएं.
  • आधा चम्मच शहद लें और इसमें नींबू के रस की दो से तीन बूंदें मिला लें. अब इस मिक्स को 15 से 20 मिनट के लिए त्वचा पर लगाएं और फिर पानी से धोकर साफ कर लें. मॉनसून में इसे धोने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग करें. Glowing Skin Tips
  • चेहरे पर बेंजोइल पैरोक्साइड या फिर विटमिन-ए युक्त क्रीम और लोशन का उपयोग करें. ये आपकी त्वचा पर दाग-धब्बों को लंबे समय तक टिकने नहीं देते हैं.
  • हल्दी युक्त घरेलू फेस पैक चेहरे पर लगाएं. आप हल्दी और बेसन के उपयोग को नहीं करना चाहते हैं तो मुलतानी मिट्टी, चंदन पाउडर और गुलाबजल मिलाकर फेस पैक तैयार करें और 20 से 25 मिनट के लिए इसे लगाएं.

Also read : क्रोध को नियंत्रित करने के ज़बरदस्त और आसान सुझाव

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है, यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से ज़रूर परामर्श करें, डी.एन.एस.आयुर्वेदा इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Facebook page: Click here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here