No products in the cart.
Cleaning helmet | सेहत दुरुस्त रखना है तो हेल्मेट की सफाई है ज़रूरी
हेल्मेट की करें सफाई और रहें सेहतमंद | Cleaning helmet
हेलमेट न केवल आपके सिर की सुरक्षा करता है, बल्कि आपके पूरे शरीर को भी सेहतमंद रखने के लिए जरूरी हे। हालांकि ज्यादातर लोग हेलमेट की साफ-सफाई नहीं करते और उसे लगातार इस्तेमाल करते रहते हैं। लंबे समय तक हेलमेट की सफाई नहीं करने से यह जीवाणुओं और कीटाणुओं का घर बन जाता है। Cleaning helmet | सेहत दुरुस्त रखना है तो हेल्मेट की सफाई है ज़रूरी
यह भी पढ़ें:क्रोध को नियंत्रित करने के ज़बरदस्त और आसान सुझाव
विशेषज्ञों का कहना है कि हेलमेट पानी, पसीना, धूल और सक्ष्म जीवाणुओं के संपर्क में आता है, ऐसे में समय-समय पर स्वच्छता जरूरी है। Cleaning helmet | सेहत दुरुस्त रखना है तो हेल्मेट की सफाई है ज़रूरी
गंदा हेलमेट सिर की त्वचा को तो नुकसान पहुंचाता ही है साथ ही नाक और कान के सहारे सृक्ष्म कीटाणु आपके शरीर में प्रवेश कर जाते हैं जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता है। एलर्जी के मरीजों को तो ऐसे में और भी सतर्क रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें: शिशु जन्म के तुरंत बाद गर्भनाल काटने पर लगेगी रोक
ऐसे करें हेल्मेट की सफाई:
-
-
- पहले हेलमेट का वायजर खोलकर अलग निकाल दें
- इसे किसी टब में रखे पानी में भिगोएं ताकि स्क्रैच न आए
- उसकी मुलायम पैडिंग पर शैंपू लगाएं और हाथ से रगड़ें
- वायजर भी मुलायम कपड़े व क्लीनिंग एजेंट से साफ करें
- चमक लाने वाली पॉलिश लगाकर इसे नया जैसा बना सकते हैं
- सफाई में गर्म पानी का इस्तेमाल न करें तो बेहतर है
- दुर्गंध दूर करने वेल स्प्रे इस्तेमाल ना करें
-
यह भी पढ़ें: Thyroid treatment in hindi | Thyroid Causes | Thyroid Symptoms