Also read : गर्भ में पल रहे शिशु पर पड़ता है प्रदूषण का गहरा असर
क्या आपने कभी गौर किया है कि हम सभी के नाख़ून अलग-अलग होते हैं| तो चलिए देखते हैं कि हम नाखून से शरीर में छिपी बीमारी का पता कैसे कर सकते है?
भंगुर नाख़ून :
नाख़ून अगर आसानी से टूटता है, तो इसका मतलब आपको थायराइड की समस्या है या हो सकती है|
आधे सफेद और आधे गुलाबी नाखून :
नाखूनों का रंग अचानक आधा गुलाबी व आधा सफेद दिखाई दे तो गुर्दे के रोग व सिरोसिस की समस्या हो सकती है|
सफ़ेद रेखा :
नाख़ून पर सफ़ेद लाइन का होना किडनी की बिमारी और न्यूट्रीशन, प्रोटीन की कमी से लीवर से संबधित रोग का संकेत देती है| नाख़ून पर सीधी खड़ी लाईन मेलानोमा या स्किन केंसर का संकेत देती है
Also read : Gain Weight Fast Naturally – वज़न बढ़ने का प्राकृतिक उपाय
उभरे हुए नाखून :
यदि नाख़ून बाहर है और आसपास की त्वचा का उभरा है तो हृदय समस्याओं के अतिरिक्त फेफड़े व आंतों में सूजन हो सकती है| Know your disease from your nail
अंदर मुड़े नाख़ून :
अंदर की तरफ मुड़े हुए नाख़ून ल्यूकेमिया, ब्लड, और आयरन की कमी होने का संकेत देते है|
चम्मच आकार :
इस तरह के नाखून लिवर की समस्याओं की और संकेत करते हैं।
गहरे रंग की पट्टी :
अगर आपको अपने नाखून पर गहरे रंग की पट्टियां बनी दिखाई दे, जो सामान्यत: तो नुकसान रहित होती हैं, और हमें इससे तकलीफ भी नहीं होती है, पर यह एक प्रकार के स्किन कैंसर की निशानी भी हो सकती है| अत: ऐसा होने पर डॉक्टर को दिखाना बेहतर रहेगा।
Also read : तम्बाकू के बारे में चौका देने वाले सच
नीले रंग के नाखून :
इसका मतलब आपके शरीर में ऑक्सीजन का संचार ठीक प्रकार से नहीं हो रहा है| इसके अलावा ये साँस और ह्रदय से जुड़ी बीमारीयां, फेफड़ों में संक्रमण, निमोनिया,दिल के रोगों की ओर भी संकेत दर्शाता है|
गहरा लाल व जामुनी रंग :
गहरा लाल रंग हाई ब्लड प्रेशर का संकेत है| जामुनी रंग के नाखून लो ब्लड प्रेशर का संकेत हैं|
पिला नाखून :
नाखून पीले व मोटे हैं और धीमी गति से बढ़ रहे हैं तो यह फेफड़े संबंधी रोगों का संकेत हो सकता है |
अगर फंगल इन्फेक्शन है तो पूरा नाखून पीला हो जाता है| हाथ और पैर के नाख़ून हल्के पीले रंग के और कमजोर नाखून अनीमिया, हृदय संबंधी परेशानी, कुपोषण व लिवर रोगों होने की सम्भावना रहती है |
कई बार पीलिया, थाइरॉएड, मधुमेह और सिरोसिस में भी ऐसा होता है| Know your disease from your nail
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है, यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से ज़रूर परामर्श करें, डी.एन.एस.आयुर्वेदा इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Facebook page: Click here