शीर खुरमा बनाने की विधि – Sheer Khurma Recipe in Hindi

आज हम आपके लिए शीर खुरमा रेसिपी इन हिंदी Sheer Khurma Recipe in Hindi लाए हैं।

शीर खुरमा Sheer Khurma एक लज़ीज़ पकवान है, जो दूध, मेवा और सेवइयों से मिलकर बनता है। शीर खुरमा Sheer Khurma एक प्‍योर वेज रेसिपी है, जिसे आमतौर से ईद (Eid) / रमज़ान के पाक दिनों में या फिर पार्टियों में बनाया जाता है। आप भी शीर खुरमा बनाने की विधि नोट करें और इसे आज ही ट्राई करें। हमें उम्‍मीद है कि शीर खुरमा रेसिपी इन हिंदी Sheer Khurma Recipe in Hindi आपको जरूर पसंद आएगी।

For health related issues you can always contact DNS Ayurveda

यह भी पढ़ें:  ठंडी नीबू वाली चाय Cold Lemon Tea Recipe

शीर खुरमा बनाने की विधि:

शीर खुरमा Sheer Khurma बनाने की आसान रेसिपी।

आवश्यक सामग्री :

  • सेंवई_Sewai – 200 ग्राम,
  • दूध_Milk – 02 लीटर,
  • शक्कर_Sugar – 02 कप,
  • छोटी इलायची_Cardamom – 06 नग,
  • केसर_Saffron – 01 चुटकी,
  • घी_Ghee – 01 बड़ा चम्‍मच,
  • बादाम_Almond – 01बड़ाचम्मच,
  • काजू_Cashew – 01 बड़ा चम्मच,
  • पिस्ता _Pistachios – 01 बड़ा चम्मच

शीर खुरमा बनाने की विधि :

शीर खुरमा रेसिपी इन हिंदी Sheer Khurma Recipe in Hindi के लिए सबसे पहले एक नॉन स्‍टिक पैन में घी गरम करें। घी गर्म होने पर उसमें सेवइयों को बारीक करके डाल दें और हल्की अांच पर 8-10 मिनट तक चलाते हुए भूनें।

जब सिवइयां हल्की भूरी हो जाएं तो गैस बंद कर दें और सेवइंयों को अलग उतार कर रख दें।

अब एक पैन में दूध गर्म करें। जब दूध गरम हो जाए, उसमें इलायची और केसर डाल दें और दूध को चलाते हुए पकायें। जब दूध पक कर आधा रह जाए, उसमें शक्कर डाल दें और शक्कर के घुलने के तक पकायें।

शक्कर घुलने पर दूध में सेवईं और आधे मेवे डाल दें और 5 मिनट तक पकाने के बाद गैस बंद कर दें।

यह भी पढ़ें:  Breakfast recipe Quinoa Salad

लीजिये, शीर खुरमा बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई। अब आपका शीर खुरमा Sheer Khurma तैयार है। इसे बाउल में निकालें और मेवों से गार्निश करके सर्व करें। Sheer Khurma Recipe

For health related issues you can always contact DNS Ayurveda

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp WhatsApp us