No products in the cart.
Symptoms of corona virus | कोरोना वायरस के इन 7 लक्षणों को नज़रअंदाज़ ना करें
Symptoms of corona virus in hindi:
कोरोना वायरस ज़बरदस्त तरीके से भयानक आपातकाल जैसी स्थिति में तबदील होता जा रहा है। अभी तक दुनिया भर में करीब 91 हज़ार से ज़्यादा लोग इस ख़तरनाक रोग का शिकार हो चुके हैं, वहीं 3000 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है, यही वजह है कि कोरोना वायरस तेज़ी से फैलने वाला अब तक के सबसे खतरनाक रोगों में से एक बन गया है Symptoms of corona virus in hindi
वीडियो देखें :
Video : Coronavirus COVID-19 Precautions | कोरोना वाइरस से बचाव
https://www.youtube.com/watch?v=dhaCKUsO3QM&feature=emb_title
स्वास्थ्य मंत्रालय | Health ministry on corona virus :
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज जानकारी दी कि देश में कोरोना वायरस के कुल 28 केस सामने आए हैं, जिनमें से तीन (केरल के निवासी) पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, दिल्ली के 1, आगरा के 6, तेलंगाना के 1, और 16 इटली की नागरिक और उनके ड्राइवर में भी इस करोना वाइरस की पुष्टि हुई है। कोराना वायरस के डर के बीच नोएडा के स्कूली बच्चों समेत 6 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। Symptoms of corona virus in hindi
एक तरफ जहां खुद को इस जानलेवा बीमारी से बचाना बेहद ज़रूरी है, वहीं दूसरी तरफ इसके बारे में अफवाहों का शिकार होना भी पूरी तरह से संभव है। कोरोना वायरस इंफेक्शन की सबसे ख़तरनाक बात ये है कि इसके शुरुआती लक्षण मामूली ज़ुकाम जैसे लगते हैं, जो कुछ दिन में साँस संबंधी समस्या का गंभीर रूप ले लेती है।
Also read : Wuhan Coronavirus updates | बढ़ रहा कोरोना वाइरस का कहर: ज़रूरी
क्या हैं कोरोना वायरस के लक्षण? | What are the Symptoms of corona virus in hindi:
इस बीमारी के लक्षणों की बात करें तो यह सामान्य सर्दी जुकाम या निमोनिया जैसा होता है। इस वायरस का संक्रमण होने के बाद बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या होती है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है। यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन के वूहान शहर में सामने आया था और तब से ये बड़ी तेज़ी से दूसरे देशों में भी पहुंच रहा है।
कई मामलों में इसके लक्षण 2 से 14 दिनों बाद सामने आए। हालांकि, इसके मरीज़ों में ये लक्षण आमतौर पर नज़र आए हैं:
-
-
- खांसी और ज़ुकाम
- बुख़ार ( कम से कम 2-3 से लगातार)
- सांस लेने में तकलीफ
- नाक बहना
- गले में ख़राश
- उल्टी
- सांस की बीमारी
-
क्या कोरोना वाइरस एक इंसान से दूसरे में फैलता है? | Does corona virus spreads through one person to another :
कोरोना वायरस आउटब्रेक की शुरुआत चीन के वुहान शहर स्थित सीफूड मार्केट से हुई थी और इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही है कि सभी बड़े मामले जानवरों से ही फैले हैं। हालांकि अब नए केस जो सामने आ रहे हैं उससे यही लग रहा है कि कोरोना एक इंसान से दूसरे में छूने से फैल रहा है। आसान शब्दों में समझें तो अगर किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस का इंफेक्शन हो गया है तो दूसरा व्यक्ति जो उसके संपर्क में आएगा उसे भी ये इंफेक्शन हो जाएगा।
Also read: Corona Virus को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, इस उम्र के लोग हो रहे हैं अधिक शिकार
काफी गंभीर मामलों में, कोरोना वायरस के इंफेक्शन से निमोनिया भी हो सकता है, तीव्र श्वसन सिंड्रोम यानी सार्स, गुर्दों का फेल होना और यहां तक कि मृत्यु भी संभव है। Symptoms of corona virus in hindi
Facebook Page : Click here