No products in the cart.
पाइल्स में कौन सी सब्जी नहीं खानी चाहिए | Vegetables to avoid in Piles in hindi
Vegetables to Avoid in Piles : बवासीर या पाइल्स एक गंभीर बीमारी है। इस समस्या में खानपान और जीवनशैली का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। बवासीर की समस्या में गलत चीजें खाने से मरीज की परेशानियां बढ़ जाती हैं और इसकी वजह से ब्लीडिंग, दर्द आदि बढ़ जाता है। कभी-कभी बवासीर या पाइल्स से जूझ रहे मरीज कुछ ऐसी सब्जियों का सेवन कर लेते हैं जिसकी वजह से दर्द और ब्लीडिंग बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। बवासीर की समस्या में ज्यादा देर से पचने वाली और बहुत ज्यादा फाइबर वाली सजियों का सेवन करना नुकसानदायक माना जाता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि पाइल्स में कौन सी सब्जियों का सेवन नहीं करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: बवासीर ( पाइल्स ) में क्या खाना चाहिए | Food For Piles Patient in Hindi
बवासीर में कौन सी सब्जी न खाएं?- Which Vegetable to Avoid in Piles?
बवासीर की समस्या में कम मसालेदार भोजन और जल्दी पचने वाली सब्जियों का सेवन करना फायदेमंद माना जाता है। इस समस्या में गरिष्ठ भोजन करने से मरीज की परेशानियां बहुत ज्यादा बढ़ जाती हैं। आरोग्यं हेल्थ सेंटर के आयुर्वेदिक डॉ. एस के पांडेय के मुताबिक बवासीर की समस्या में इन सब्जियों का सेवन करने से बचना चाहिए
1. मिर्च | Chilli to avoid in Piles in hindi :
मिर्च का सेवन बवासीर की समस्या में बहुत नुकसानदायक माना जाता है। मिर्च खाने से बवासीर में मरीज को दर्द और जलन की समस्या हो सकती है। इसके अलावा बहुत ज्यादा मिर्च खाने से आपको मल त्याग करने में परेशानी होगी।
2. बीन्स खाने से बचें | Beans to avoid in Piles in hindi :
बवासीर की समस्या में बीन्स का सेवन भी करने से बचना चाहिए। बीन्स पचने में ज्यादा समय लेता है और इसकी वजह से आपको कई परेशानियों होती है।
3. कटहल की सब्जी | Kathal to avoid in Piles in hindi
कटहल की सब्जी खाने से भी बवासीर की समस्या में मरीज की समस्या बढ़ सकती है। कटहल की सब्जी भी पचने में बहुत ज्यादा समय लेती है और इसकी वजह से भी मरीज की परेशानियां बढ़ सकती हैं।
4. मशरूम | Mushrooms to avoid in Piles in hindi
बवासीर की समस्या में कुछ लोगों को मशरूम खाने से एलर्जी हो सकती है। इसकी वजह से कुछ लोगों को एलर्जी और अपच की समस्या हो सकती है।
5. फूलगोभी का सेवन | Culiflower to avoid in Piles in hindi
फूलगोभी भी बवासीर के मरीजों के लिए नुकसानदायक हो सकती है। दरअसल फूलगोभी में मौजूद कुछ तत्व गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकते हैं। इसकी वजह सूजन और एसिडिटी की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: Constipation Diet | Parhez | कब्ज से हैं परेशान तो इन खाने की चीजों से रहें दूर
बवासीर की बीमारी में मरीज को जल्दी पचने वाले और कम मसालेदार भोजन का सेवन करना चाहिए। इस समस्या में असंतुलित जीवनशैली और अनहेल्दी फूड्स का सेवन बहुत नुकसानदायक होता है। Vegetables to avoid in Piles in hindi
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है, यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से ज़रूर परामर्श करें, डी.एन.एस.आयुर्वेदा इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Facebook page: Click here