पुरुषों के यौन एवं गुप्त रोगों के बारे में जरूरी बातें | Gupt rog treatment

आज के समय में यौन या गुप्त रोग Gupt rog treatment ऐसी समस्याएं बन गई हैं, जिनके बारे में दूसरों को बताने में लोग बहुत शर्माते या संकोच करते और अपना इलाज़ नहीं कराते हैं। लेकिन, यौन रोग होना बहुत ही सामान्य बात है। इसमें महिला और पुरुष दोनों इन रोगों से प्रभावित हो सकते हैं। अभी तक सामान्य तोर पर यह भी माना गया है कि तीन पुरुषों में से एक यौन रोगों से पीड़ित होता है या हो सकता है। इसका इलाज भी आसानी से हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको किसी अच्छे से यौन एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ से सम्पर्क करना होगा जेसे डा नदीम अहमद सेक्सोलॉजिस्ट इन लखनऊ और साथ ही साथ आपको पुरुषों को भी यौन या गुप्त रोग के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

Sexologist in Charbagh Lucknow, सेक्सोलॉजिस्ट इन चारबाग़ लखनऊ, near me, Sexologist doctor near me, Gupt Rog doctor near me, Gupt Rog doctor in Lucknow, Gupt Rog doctor in Delhi, Best Sexologist in Lucknow, Sexologist in Lucknow, Best Sexologist in UP, Sexologist in Gomti Nagar Lucknow , सेक्सोलॉजिस्ट इन गोमती नगर लखनऊ, Sexologist in Gonda , सेक्सोलॉजिस्ट इन गोंडा, Best Sexologist in india

जानते है पुरुषों के यौन (गुप्त) रोग कौन- कौन से हो सकते हैं

बहुत से लोगों में यौन रोग होते हैं जो उम्र के साथ बढ़ने पर सामान्य होते जाते हैं। पुरुषों में निम्नलिखित गुप्त रोग हो सकते हैं-

नपुंसकता | Erectile Dysfucntion :

कई पुरुषों को जीवन में कभी न कभी यह समस्या अवश्य होती है। नपुंसकता का अर्थ है सम्भोग के लिए पर्याप्त इरेक्शन का न होना या इरेक्शन को बनाये रखने में समस्या। बहुत से पुरुषों को जीवन में कभी न कभी यह समस्या ज़रूर होती है। यह समस्या ज्यादा उम्र के पुरुषों में बहुत ही सामान्य है। यह समस्या के कारण शारीरिक और साइकोलॉजिकल दोनों ही हो सकते हैं। जैसे कि कोई बीमारी हो, अधिक उम्र हो, दवाईयां का उपयोग, तनाव आदि। हलाकि इलाज से यह समस्या पूरी तरह तो ठीक नही होती, लेकिन कुछ उपचारों से रोगी में इतना इरेक्शन होता है कि वो सम्भोग कर सके। इस समस्या को पूरी तरह भी ठीक किया जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको किसी अच्छे से यौन एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ से सम्पर्क करना होगा जेसे डा नदीम अहमद सेक्सोलॉजिस्ट इन लखनऊ

पुरूषों में अचानक सेक्स में रुचि कम होने लगना | Loss of libido in men :

आपकी सेक्स करने में रूचि कम हो जाना या खो जाना भी बहुत सामान्य समस्या है। लेकिन इसका कोई विषेश कारण भी नहीं होता हैं। पुरुषों में कामेच्छा का जागृत होना रिश्ते के सुधरने, अच्छा स्वास्थ्य, फिटनेस या आराम आदि से बढ़ सकती है। अधिकतर पुरुष का अपने पार्टनर के साथ रिश्ता अच्छा न होना, तनाव होना , अधिक काम होना इन समस्याओं के कारण यह इच्छा कम हो सकती है। इस प्रकार कि समस्या को दूर करने के लिए आपको यौन एवं गुप्त रोग ( Gupt rog treatment ) विशेषज्ञ से सम्पर्क करना होगा जेसे डा नदीम अहमद सेक्सोलॉजिस्ट इन लखनऊ  साथ ही साथ अपने पार्टनर का प्यार और पूरा सहयोग होना भी आवश्यक होता है।

शीघ्रपतन | Premature Ejaculation :

शीघ्रपतन का होना भी पुरुषों के लिए कोई असामान्य बीमारी नहीं है। इस प्रकार कि समस्या का सामना भी पुरुष अपने जीवन में कभी न कभी करते ही हैं। अधिकतर कम उम्र के पुरुषों में यह समस्या ज्यादा देखी जा सकती है। इसका मुख्य कारण यह होता कि इसका कोई निश्चित समय नहीं है कि सेक्स के दौरान वीर्यस्खलन कब हो जायेगा । लेकिन, इसमें शीघ्रपतन उस अवस्था को कहा जाता है जब सम्भोग के कुछ देर या सेकंड्स में ही वीर्यस्खलन हो जाए। हालांकि, कभी- कभी ऐसा होना चिंता की बात नहीं है, लेकिन अगर ऐसा नियमित रूप से हो तो यह बड़ी समस्या हो सकती है। इस प्रकार समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए आपको किसी अच्छे से यौन एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ से सम्पर्क करना होगा जेसे डा नदीम अहमद सेक्सोलॉजिस्ट इन लखनऊ Gupt rog treatment

Also read : लिंग में ढीलापन, लिंग मे तनाव ना आना | Ling mein

इनके अलावा भी पुरुषों में कई और यौन एवं गुप्त रोग हो सकते हैं जैसेः

1. ड्राई ऑर्गैज़्म
2. वीर्यस्खलन में देरी
3. इरेक्शन का अधिक देर तक रहना
4. टेस्टोस्टेरोन का कम होना

 

डी.एन.एस. आयुर्वेदा क्लिनिक

वजीरगंज, गोलागंज, निकट क्रिश्चियन कॉलेज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश – 226018

Whatsapp Us, gupt rog, Sexologist doctor in Lucknow, Sexologist doctor in Delhi, Sexologist doctor in near me, Sexologist doctor, in kanpur, Sexologist doctor in Varanasi, Sexologist doctor in Allahabad, Sexologist doctor in Faizabad, Sexologist doctor near me, Gupt Rog doctor near me, Gupt Rog doctor in Lucknow, Best Sexologist in Lucknow, Sexologist in Lucknow, Best Sexologist in UP, Sexologist in Lucknow, Sexologist in Charbagh Lucknow , सेक्सोलॉजिस्ट इन चारबाग़ लखनऊ, Sexologist in Gomti Nagar Lucknow , सेक्सोलॉजिस्ट इन गोमती नगर लखनऊ, Sexologist in Gonda , सेक्सोलॉजिस्ट इन गोंडा

Call Now, gupt rog, Sexologist doctor in Lucknow, Sexologist doctor in Delhi, Sexologist doctor in near me, Sexologist doctor in kanpur, Sexologist doctor in Varanasi, Sexologist doctor in Allahabad, Sexologist doctor in Faizabad, Sexologist doctor near me, Gupt Rog doctor near me, Gupt Rog doctor in Lucknow, Best Sexologist in Lucknow, Sexologist in Lucknow, Best Sexologist in UP, Sexologist in Lucknow , Sexologist in Charbagh Lucknow, सेक्सोलॉजिस्ट इन चारबाग़ लखनऊ, Sexologist in Gomti Nagar Lucknow , सेक्सोलॉजिस्ट इन गोमती नगर लखनऊ, Sexologist in Gonda, सेक्सोलॉजिस्ट इन गोंडा

 

हमारे सभी Gupt rog treatment इलाज आयुर्वेद चिकित्सा द्वारा किया जाता है। सभी दवाएं जड़ी बूटियां व औषधि बिलकुल असली और अच्छे से अच्छे Quality की दी जाती है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है, यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से ज़रूर परामर्श करें, डी.एन.एस.आयुर्वेदा इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Facebook page: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp WhatsApp us