
हाईवे पर मिला 3 आंखों वाला अनोखा सांप – तस्वीरें वायरल
ऑस्ट्रेलिया:
सांप के कितने आंख होते हैं? अगर यह सवाल पूछा जाए तो हमारा जवाब होगा- दो। लेकिन धरती पर ऐसे भी सांप मौजूद हैं जिनकी तीन आंखें होती हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में इस प्रजाति का एक सांप मिला था। उसकी तीनों आखें काम कर रही थीं। लेकिन दुर्भाग्यवश वह एक महीने के अंदर ही दुनिया छोड़ गया। Three eye snake found in Australia
यह भी पढ़ें: सोचिये… अगर सारी दुनिया के लोग शाकाहारी हो जाएं तो क्या होगा ?
वन्य जीव अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी इलाके के एक हाईवे से तीन आंखों वाला सांप बरामद किया. नॉर्दन टेरिटरी पार्क और वाइल्डलाइफ के अधिकारियों ने इस सांप की फोटो को फेसुबक पर अपलोड कर दिया. फिर क्या था देखते ही देखते यह फोटो वायरल हो गई.
Mutant three-eyed snake found in the Australian Outback before dying (For global wildlife news, download WildTrails (Android & iOS) https://t.co/vkCSZOYIXa) pic.twitter.com/UHgTP09MfZ
— WildTrails.in (@_WildTrails) May 1, 2019
सांप असल में एक अजगर था और मार्च में जब उसे बरामद किया गया तब वह महज तीन महीने का था. हालांकि दुर्भाग्यवश कुछ ही हफ्तों बाद उसकी मृत्यु हो गई. आपको बता दें कि साप अर्नहेम हाईवे पर पाया गया था.
वन्य अधिकारी रे चाटो के मुताबिक, “यह असाधारण बात है कि इस विकृति के बावजूद सांप इतने लंबे समय जक जीवित रहने में सफल रहा. पिछले हफ्ते वह मरने से पहले तक खाने के लिए संघर्ष कर रहा था.”
यह भी पढ़ें: पीले दांतों को सफेद बनाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
उत्तरी क्षेत्र पार्क और वन्यजीव आयोग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि सांप की एक्स-रे रिपोर्ट के अनुसार उसकी तीनों आंखें काम कर रहीं थी। वन्यजीव अधिकारियों ने नदर्न टेरिटरी न्यूज को बताया कि 40 सेंटीमीटर (18 इंच) का यह सांप लगभग तीन महीने का था और कैद में रखने के लगभग एक महीने बाद उसकी पिछले सप्ताह मौत हो गई।
Three eye snake found in Australia
यह भी पढ़ें:Health Tips टिप्स सेहत के लिए

WhatsApp us