
Mahendra Singh Dhoni ने कराया बच्ची का ‘अन्नप्राशन’ VIDEO दिल जीत लेगा
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। क्रिकेट से ब्रेक के दौरान धौनी अपने परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताने के अलावा दूसरे खेलों में भी अपने हाथ आजमा रहे हैं। अब बाल दिवस यानि 14 नवंबर के दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धौनी एक बच्ची को ‘अन्नप्राशन’ करवा रहे हैं। Mahendra Singh Dhoni ने कराया बच्ची का ‘अन्नप्राशन’ VIDEO दिल जीत लेगा
महेंद्र सिंह धौनी और इस छोटे से बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है। ‘अन्नप्राशन’ एक हिंदू संस्कार है, जिसमें बच्चे को पहली बार सॉलिड फूड दिया जाता है। यह संस्कार मामा की तरफ से निभाया जाता है। Mahendra Singh Dhoni ने कराया बच्ची का ‘अन्नप्राशन’ VIDEO दिल जीत लेगा
यह भी पढ़ें: 4 गुना बढ़े फंगल इन्फेक्शन के मरीज, 5 में से 4 दवाइयां हुईं बेअसर
वीडियो में धौनी से शायद खाने के बारे में पूछा जाता है। जिसके जवाब में धौनी कहते हैं- ”अब ये ही बताएगी कैसा लगा।” इस वीडियो में पीछे से भी कई आवाजें सुनाई दे रही हैं। फैन्स धौनी के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी इस सादगी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
https://twitter.com/msdfansofficial/status/1194670774428160000

WhatsApp us