
नींबू चाय बनाने की विधि Lemon Tea Recepie
नींबू चाय बनाने की विधि
आज हम आपको नींबू चाय बनाने की विधि के बारे में बताते हैं क्योंकि नींबू की चाय पीने से हमें बहुत ही फायदा होता है। नींबू का सेवन हमारे लिए लाभकारी होता है। नींबू का सेवन करने से न केवल हम कई तरह की बीमारियों से बचते हैं बल्कि यह हमारे खाने को भी बहुत ही स्वादिष्ट बनाता है। अगर आप थके हुए हो और ऐसे में आपको एक कप लेमन टी या नींबू चाय का मिल जाएं तो आपकी थकान कुछ ही मिनटों में दूर हो जाती है।
- 1 सदस्य के लिए
- 5 मिनट
यह ब्लॉग डी.एन.एस. आयुर्वेदा के द्वारा है
आज हम आपको नींबू चाय बनाने की विधि के बारे में बताते हैं क्योंकि नींबू की चाय पीने से हमें बहुत ही फायदा होता है। नींबू का सेवन हमारे लिए लाभकारी होता है।
नींबू चाय बनाने की सामग्री
2 cups पानी
½ qt नींबू
चीनी स्वादनुसार
1 tsp चायपत्ती
1 pinch काला नमक
नींबू चाय बनाने की विधि
- चाय के बर्तन में पानी डाल कर गैस पर रखें
2. अच्छे से पानी गर्म होने पर चीनी और चायपत्ती को डाल कर उबाले
3. चायपत्ती का रंग आने पर गैस बंद कर दें
4. चाय को छननी से कप या मग में डाल लें
5. अब इसमें कटा हुआ आधा नींबू और चुटकी भर नमक मिला लें
6. अब इसे चुस्की भर भर कर पियें
नींबू चाय पीने का सही समय
यदि आप नींबू चाय को खाना खाने से एक घंटा पहले पीते हो तो आपकी भूख बढ़ती है।
अगर आप अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो सुबह खाली पेट लेमन टी या नींबू चाय का सेवन करे।
सुबह लेमन टी पीने से दिन की शुरुआत अच्छी होती है।
यह ब्लॉग डी.एन.एस. आयुर्वेदा के द्वारा है
किसी भी प्रकार की समस्या को डोर करने के लिए गोलगंज, लखनऊ, स्थित डी.एन.एस. आयुर्वेदा क्लिनिक में संपर्क करें
यहाँ 1000% शुद्ध आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों द्वारा अनेकों प्रकार के नये व पुराने रोगों का इलाज किया जाता है|
संपर्क करें: 9918584999, 9918536999

WhatsApp us