Mahendra Singh Dhoni ने कराया बच्ची का ‘अन्नप्राशन’ VIDEO दिल जीत लेगा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। क्रिकेट से ब्रेक के दौरान धौनी अपने परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताने के अलावा दूसरे खेलों में भी अपने हाथ आजमा रहे हैं। अब बाल दिवस यानि 14 नवंबर के दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धौनी एक बच्ची को ‘अन्नप्राशन’ करवा रहे हैं। Mahendra Singh Dhoni ने कराया बच्ची का ‘अन्नप्राशन’ VIDEO दिल जीत लेगा

महेंद्र सिंह धौनी और इस छोटे से बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है। ‘अन्नप्राशन’ एक हिंदू संस्कार है, जिसमें बच्चे को पहली बार सॉलिड फूड दिया जाता है। यह संस्कार मामा की तरफ से निभाया जाता है। Mahendra Singh Dhoni ने कराया बच्ची का ‘अन्नप्राशन’ VIDEO दिल जीत लेगा

यह भी पढ़ें: 4 गुना बढ़े फंगल इन्फेक्शन के मरीज, 5 में से 4 दवाइयां हुईं बेअसर

वीडियो में धौनी से शायद खाने के बारे में पूछा जाता है। जिसके जवाब में धौनी कहते हैं- ”अब ये ही बताएगी कैसा लगा।” इस वीडियो में पीछे से भी कई आवाजें सुनाई दे रही हैं। फैन्स धौनी के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी इस सादगी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से धौनी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। वर्ल्ड कप के बाद सबसे पहले भारत ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था। इस दौरान धौनी ने भारतीय आर्मी के साथ जम्मू-कश्मीर में ट्रेनिंग ली थी। इसके बाद धौनी दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बने। अगले साल ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। फैन्स को धौनी के मैदान पर लौटने का इंतजार है। अब देखना होगा कि फैन्स का यह इंतजार कब पूरा होता है। Mahendra Singh Dhoni ने कराया बच्ची का ‘अन्नप्राशन’ VIDEO दिल जीत लेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp WhatsApp us