किमामी सेवई बनाने की विधि – Kimami Sewai Recipe in Hindi

आज हम आपके लिए किमामी सेवई रेसिपी इन हिंदी Kimami Sewai Recipe लेकर आए हैं।

किमामी सेवई Kimami Sewai दूध की सेवई की तरह खाने में बेहद लज़ीज़ होती हैं। ये आमतौर से ईद के मौके पर बनती हैं। और जो भी इन्‍हें खा लेता है, वह किमामी सेवई Kimami Sewai की लज्‍़ज़त का दिवाना हो जाता है। तो फिर सोच-विचार न करें और झटपट किमामी सेवई बनाने की विधि नोट करें और इस वीकेंड इसे जरूर ट्राई करें। यकीन करें किमामी सेवई रेसिपी इन हिंदी Kimami Sewai Recipe in Hindi आपको जरूर पसंद आएंगी।

यह भी पढ़ें:  ठंडी नीबू वाली चाय Cold Lemon Tea Recipe

किमामी सेवई बनाने की विधि:

किमामी सेवईं Kimami Sewai बनाने की आसान रेसिपी।

आवश्यक सामग्री :

  • सेंवई_Sewai – 250 ग्राम,
  • शक्कर_Sugar – 500 ग्राम,
  • नारियल_Coconut – 100 ग्राम (भि‍गो कर पीसा हुआ),
  • खोया/मावा_Mawa – 150 ग्राम,
  • दूध_Milk – 01 पाव,
  • मखाना_Butter – 50 ग्राम,
  • घी_Ghee – 03 बड़े चम्मच,
  • बादाम_Almond – 03 छोटे चम्मच (महीन कटे हुए),
  • काजू_Cashew – 03 छोटे चम्मच (महीन कटे हुए),
  • चिरौंजी_Buchanania lanzan-Chironji – 01 छोटा चम्मच,
  • इलायची_Cardamomo – 05 नग,
  • औरेंज कलर_Orange color – कुछ बूंदें।

For health related issues you can always contact DNS Ayurveda

किमामी सेवई बनाने की विधि :

किमामी सेवई के लिसे सबसे पहले पैन में एक बड़ा चम्मच घी डाल कर गर्म करें। घी गर्म होने पर दो इलायची डाल दें। 10 सेकेंड बाद नारियल (भि‍गोने के बाद पीसा हुआ) और दो तिहाई भाग खोया डाल कर एक से डेढ़ मिनट भून लें। उसके बाद इस मिश्रण को किसी बाउल में निकाल कर रख दें।

यह भी पढ़ें:  गर्मी से राहत दिलाएगा कीवी ऑरेंज लेमोनेड 

पैन में पुन: 1 बडा चम्मच घी गर्म करें। घी में कटे हुए मेवे और मखाना डाल कर तल लें। मेवे सुनहरे रंग के होने पर उन्हें पैन से निकाल लें। उसके बाद उन्हें किसी गहरे बर्तन में पलट कर बेलन के एक सिरे से कूच कर चूरा बना लें।

एक बड़े भगोने में चीनी और दो कप पानी डाल कर गर्म करें। पानी को चलाते रहें, जिससे चीनी घुल जाए। चीनी के घोल को तेज आंच पर एक तार की चाशनी बनने तक पकाएं। चाशनी तैयार होने पर उसमें रंग डाल कर चला लें। साथ ही भून कर कूचे गये मेवे भी चाशनी में डाल दें और पांच मिनट कर उन्हें पकने दें।

इसी के साथ एक बड़े पैन में एक बड़ा चम्मच घी डाल कर गर्म करें। घी में 3 इलायची डाल कर दस सेकेंड तक भूनें। उसके बाद उसमें सेवईयां डाल दें और लगभग पांच मिनट तक उन्हें चलाते हुए भूनें।

यह भी पढ़ें:  सुबह शाम नाश्ते में जब झटपट हो कुछ हेल्दी खाना तो मिनटों में बनाएं ये डिश

सिंवई भुन जाने पर उसमें दूध डाल दें और चम्मच से उसे चलाते रहें। सिंवईयों के दूध में भीग जाने पर उसमें शीरे का मिश्रण डाल दें। साथ ही नारियल और खोये का मिश्रण भी मिला दें। दो से तीन मिनट तक सेवईयों को मध्यम आंच में पकाएं और उसके बाद आंच बंद करके भगोने को ढंक दें।

अब आपकी किमामी सेवई बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई। आपकी स्‍वादिष्‍ट किमामी सेवई Kimami Sewai तैयार हैं। इन्हें ठण्डी हो जाने पर प्यालियों में निकालें और ऊपर से बचा हुआ खोया बुरक कर सर्व करें। Kimami Sewai Recipe

यह भी पढ़ें:  

For health related issues you can always contact DNS Ayurveda

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp WhatsApp us