
अक्षय कुमार के पूछे जाने पर PM मोदी ने बताया अपनी सेहत का राज़
नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव 2019 के तीन चरण का मतदान पूरा हो चुका है, चौथे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को पहला गैर राजनीतिक इंटरव्यू दिया, इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने पीएम से उनके बचपन से लेकर प्रधानमंत्री पद के सफर से जुड़े हुए कई रोचक सवाल किए, जवाब में पीएम ने अपनी जिंदगी के कई निजी पहलुओं के बारे में बताया, उन्होंने बताया की किस तरह उनका बचपन बीता, Health Tips By PM Modi
यह भी पढ़ें: Fitness tips: three of the best primal yoga poses
पीएम ने इस दौरान परिवार, खान-पान और हंसी-मजाक से जुड़े तमाम किस्से भी साझा किए, साक्षात्कार के बीच में अक्षय कुमार ने पीएम को एक चुटकुला सुनाया तो जवाब में पीएम ने भी अक्षय को चुटकुला सुनाया, इस दौरान खिलाड़ी अक्षय कुमार ने पीएम के स्वास्थ्य को लेकर भी कई सवाल-जवाब किए,
अक्षय कुमार ने पीएम से पूछा कि आपको सर्दी-जुकाम या बुखार होता है तो आप इससे किस तरह निजात पाते हैं, इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने बताया कि मैं आयुर्वेद में यकीन करता हूं, उन्होंने बताया कि सर्दी-जुकाम होने पर मैं सरसों का तेल गर्म करके नाक में दो-तीन बूंद डाल लेता हूं, इसके अलावा इस दौरान मैं गर्म पानी पीता हूं, इससे कुछ ही दिन में सर्दी-जुकाम की समस्या में मुझे आराम मिल जाता है,
यह भी पढ़ें:योग की सिर्फ आठ टिप्स रखेगी निरोगी एवं खुश, शर्तिया होंगे…
पीएम ने बताया यदि मुझे कभी सर्दी-जुकाम के साथ बुखार आदि की समस्या होती है तो मैं इस दौरान भी आयुर्वेद से अपना उपचार करता हूं, उन्होंने बताया बुखार में मैं दो से तीन दिन के लिए खाना-पीना छोड़ देता हूं और लगातार गर्म पानी का सेवन करता हूं, आयुर्वेद के इन तरीकों से मेरा बुखार ठीक हो जाता है,
बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने पीएम कोदी को चुटकुला सुनाया तो उन्होंने भी बॉलीवुड एक्टर को चुटकुला सुनाया, पीएम ने सुनाया ‘ट्रेन में स्टेशन आने पर ऊपर की सीट पर बैठे एक शख्स ने नीचे की सीट (खिड़की) पर बैठे शख्स से पूछा कौन सा स्टेशन आया है? तभी खिड़की पर बैठे शख्स ने बाहर खड़े आदमी से पूछा, भैय्या कौन सा स्टेशन है? बाहर खड़े शख्स ने जवाब दिया, 1 रुपया दो तब बताउंगा. इतने में खिड़की पर बैठे शख्स से ऊपर बैठे व्यक्ति ने कहा, ‘अहमदाबाद ही होगा’, Health Tips By PM Modi
यह भी पढ़ें: सोचिये… अगर सारी दुनिया के लोग शाकाहारी हो जाएं तो क्या होगा ?

WhatsApp us