Premature Ejaculaton Problem | शीघ्रपतन की समस्या

आजकल बदलती परवेश और जीवन शैली की देखते हुए, शीघ्र पतन ( Premature Ejaculation ) Premature Ejaculaton Problem युवाओ में सबसे बड़ी समस्या के रूप में देखने को मिल रही हैं, शीघ्रपतन के कारण सेक्स में अभिरूचि, चिंता, तनाव, व्याधि आदि रोग हो सकते हैं,

आजकल शीघ्रपतन मात्र पुरुषो में ही नही स्त्रियो में भी देखा जा रहा है

Also read : धात रोग क्या है – बहोत आसान इसका इलाज – Spermatorrhoea

शीघ्रपतन में पुरुषो का लिंग , स्त्री योनी में प्रवेश के मात्र 1 मिनिट में स्खलित हो जाना, या योनी से प्रवेश से पहले स्पर्श मात्र से स्खलित हो जाने को रखा गया हैं, जिससे स्त्री अपने चर्मोत्कर्ष पे नही पहुच पाती – फलस्वरूप तनाव, बाझपन, नपुंसकता आदि रोगों का रूप ले लेती हैं |

इसप्रकार स्त्रियो का स्खलन पुरुष के चर्मोत्कर्ष से पहले हो जाना भी इसी श्रेणी में आता है, जिससे पुरुष सन्तुष नही हो पाते – सेक्स संतुष्टि हेतु देनो का स्खलन समरूप होना आवश्यक हैं

शीघ्रपतन के लक्षण | Symptoms of premature ejaculation :

  • बार-बार प्रयास करने पर भी सेक्स के पूर्वर्ती या दौरान एजकुलेशन
  • सेक्स करने से पहले मन में शीघ्रपतन का डर
  • सेक्स करने के बाद पार्टनर को संतुष्ट न करने का आभास होना
  • सेक्स अनिच्छा
  • १ मिनिट के पूर्व स्खलन
  • स्पर्श मात्र से स्खलन
  • हस्त मैथुन प्रारंभिक स्खलन
  • पोर्न मूवीज, स्वप्न, के दौरान स्खंलन

शीघ्रपतन के अन्य कारण? | Other causes of premature ejaculation :

  • सेक्स का आभास ना होना
  • पेनिस स्किन हाइपर सेंसिटिबिटी
  • नये पार्टनर के सेक्स असहजता
  • कुछ विशेष पोजीशन में सेक्स करने पर भी शीघ्रपतन हो सकता है
  • डिप्रेशन के कारण
  • बहुत दिनों के बाद सेक्स करने पर प्रीमैच्योर इजैकुलेशन की स्थिति आ सकती है
  • दवाओ का साइड इफ़ेक्ट
  • फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करने की टेंशन
  • स्ट्रेस या चिंता, ये सम्भोग या किसी अन्य समस्या को लेकर भी हो सकती है
  • संबंधो में तनाव
  • हार्मोनल प्रॉब्लम
  • कुछ थाइरोइड सम्बन्धी समस्याएं
  • अनुवांशिक कारण
  • प्रोस्टेट या मूत्रमार्ग में सूजन या संक्रमण
  • सर्जरी या आघात के कारण नसों में हुई क्षति
  • हाई ब्लड प्रेशर
  • डायबिटीज

Also read :  लिंग में ढीलापन, लिंग मे तनाव ना आना | Ling mein

सही आयुर्वेदिक औषधिओ एवं डाइट एक्सरसाइज के माध्यम से आप प्रीमैच्योर एजाकुलेशन (शीघ्रपतन) Premature Ejaculaton Problem से निजात पा सकते है, अगर आप इस समस्या से ग्रषित हैं तो सेक्सोलोजिस्ट डॉक्टर से मिले – डॉ नदीम अहमद बेस्ट सेक्सोलोजिस्ट डॉक्टर लखनऊ आपके प्रीमेच्योर एजाकुलेशन समस्या के समाधान हेतु संकल्पित हैं
शीघ्रपतन Premature Ejaculation से निजात पाने हेतु संपर्क करे डी एन एस आयुर्वेदा क्लिनिक – गोलागंज, लखनऊ निकट क्रिस्चियन कॉलेज फोन न०: +91-9918 584 999 / +91-7565 022 646

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है, यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से ज़रूर परामर्श करें, डी.एन.एस.आयुर्वेदा इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Facebook page: Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp WhatsApp us