Sex capsules for men | मर्दों के लिए सेक्स कैप्सूल

पोस्ट पुरुषों के लिए | Post for men | Sex capsules :

वीर्या के शीघ्र गिर जाने को शीघ्रपतन कहते हैं। सेक्स के मामले में यह शब्द वीर्य के स्खलन के लिए प्रयोग किया जाता है। पुरुष की इच्छा के विरुद्ध उसका वीर्य अचानक स्खलित हो जाए, स्त्री सहवास करते हुए संभोग शुरू करते ही वीर्यपात हो जाए और पुरुष रोकना चाहकर भी वीर्यपात होना रोक न सके, अधबीच में अचानक ही स्त्री को संतुष्टि व तृप्ति प्राप्त होने से पहले ही पुरुष का वीर्य स्खलित हो जाना या निकल जाना, इसे शीघ्रपतन होना कहते हैं। इस व्याधि का संबंध स्त्री से नहीं होता, पुरुष से ही होता है और यह व्याधि सिर्फ पुरुष को ही होती है। Sex capsules

Sex Capsules

प्रो लोंग ड्राइव कैप्सूल आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
Click Here

Whatsapp for order : Click here

शीघ्र पतन की सबसे खराब स्थिति यह होती है कि सम्भोग क्रिया शुरू होते ही या होने से पहले ही वीर्यपात हो जाता है। सम्भोग की समयावधि कितनी होनी चाहिए यानी कितनी देर तक वीर्यपात नहीं होना चाहिए, इसका कोई निश्चित मापदण्ड नहीं है। यह प्रत्येक व्यक्ति की मानसिक एवं शारीरिक स्थिति पर निर्भर होता है।

समय से पहले वीर्य का स्खलित हो जाना शीघ्रपतन है। यह “समय” कोई निश्चित समय नहीं है पर जब “एंट्री” के साथ ही “एक्सिट” होने लगे या स्त्री-पुरुष अभी चरम पर न हो और स्खलन हो जाए तो यह शीघ्रपतन (Premature Ejaculation) है। ऐसे में असंतुष्टि, ग्लानी, हीन-भावना, नकारात्मक विचारो का आना एवं अपने साथी के साथ संबंधों में तनाव आना मुमकिन है।

यहाँ यह समझ लेना जरूरी है कि जरूरी नहीं है कि हर वह व्यक्ति जिसका वीर्यस्खलन शीघ्र होता है शीघ्रपतन का शिकार है। हो सकता है व्यक्तिविशेष किसी शारीरिक विषमता का शिकार हो और यह समस्या स्थाई हो पर इस हेतु अच्छे विशेषग्य से परामर्श आवश्यक है। इंटरकोर्स शुरू होने से 60सैकंड के भीतर ही अगर किसी पुरूष का वीर्य-स्खलन हो जाता है तो इसे शीघ्र-पतन (Premature Ejaculation) कहा जायेगा। इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ सैक्सुयल मैडीकल के विशेषज्ञों ने पहली बार इस शीघ्र-पतन की पारिभाषित किया है, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विश्व भर में 30 फीसदी पुरूष इस यौन-व्याधि (Sexual Disorders) से परेशान हैं।

Whatsapp for order : Click here

शीघ्र पतन की सबसे खराब स्थिति यह होती है कि सम्भोग क्रिया शुरू होते ही या होने से पहले ही वीर्यपात हो जाता है। सम्भोग की समयावधि कितनी होनी चाहिए यानी कितनी देर तक वीर्यपात नहीं होना चाहिए, इसका कोई निश्चित मापदण्ड नहीं है। यह प्रत्येक व्यक्ति की मानसिक एवं शारीरिक स्थिति पर निर्भर होता है। सेक्‍स के दौरान कुछ देर तक लंबी सांस जरूर लें। यह प्रक्रिया शरीर को अतिरिक्‍त ऊर्जा प्रदान करती है। आपको मालूम होना चाहिए कि एक बार के सेक्स में करीब 400 से 500 कैलोरी तक ऊर्जा की खपत होती है। इसलिए अगर संभव हो सके तो बीच-बीच में त्‍वरित ऊर्जा देने वाले तरल पदार्थ जैसे ग्लूकोज, जूस, दूध आदि का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा आपसी बातचीत भी आपको स्थायित्व दे सकता है। ध्‍यान रखें, संभोग के दौरान इशारे में बात न करके सहज रूप से बात करें।

डर, असुरक्षा, छुपकर सेक्स, शारीरिक व मानसिक परेशानी भी इस समस्या का एक कारण हो सकती है। इसलिए इससे बचने का प्रयत्‍न करें। इसके अलावे कंडोम का इस्तेमाल भी इस समस्या के निजात के लिए सहायक हो सकता है

प्रो लोंग ड्राइव कॅप्सुल्स  Sex capsules (पूर्णतया आयुर्वेदिक – कोई साइड एफेक्ट नहीं)

शीघ्रपतन अर्थात जल्दी वीर्य निकल जाने में कैसे प्रयोग किया जाऐ :

शीघ्रपतन जिसे हम शीघ्र स्खलन भी कहते है वास्तव में सेक्स करते समय जल्दी वीर्य निकल जाने का रोग है । आयुर्वेद में इस रोग का इलाज करने के लिए वैसे तो अनेकों योग बताऐ गये है किन्तु धातु पौष्टिक चूर्ण शीघ्रपतन या शीघ्रस्खलन का इलाज स्थाई रुप से कर सकने में समर्थ है। वैसे तो इस रोग का सम्बंध मानसिक होता है लैकिन जब शरीर की धातुऐं कमजोर हो जाती है तो व्यक्ति मानसिक रुप से भी अशक्त हो जाता है तब हॉर्स पावर किट ही शीघ्रस्खलन का सम्पूर्ण रुप से इलाज करने सामर्थ्य रखता है।यह पूर्णतः एक आयुर्वेदिक हर्वल औषधि है।

Whatsapp for order : Click here

प्रो लोंग ड्राइव कैप्सूल नसों और प्रजनन अंगों को ताकत देता है तथा स्वप्न दोष, असमय वीर्यपात, नपुंसकता को दूर करने में समर्थ है। इसका सेवन शरीर में कमजोरी को दूर करता है और बल तथा धातु की वृद्धि करता है। यह पुरुषों के लिए उत्तम टॉनिक, वीर्य और शुक्र विकारों को दूर करता है। प्रो लोंग ड्राइव कैप्सूल में सभी घटक हर्बल हैं। इसमें कौंच बीज, सफ़ेद मूसली, काली मूसली, गोखरू, सालम मिश्री, विदारीकन्द, अश्वगंधा जैसी जानी-मानी औषधिया वनस्पतियाँ हैं। ‘

Whatsapp for order : Click here

Also read :  धातु रोग और गुप्त रोग का इलाज कैसे करें

शीघ्रपतन या सेक्स की शुरुआत में ही वीर्य निकल जाने के रोग में किस प्रकार प्रयोग किया जाऐ यह आज में अपनी इस पोस्ट में बता रहा हूँ।

Whatsapp for order : Click here

प्रो लोंग ड्राइव कैप्सूल शरीर की समस्त धातुओं का पोषण करके उन्हें बल प्रदान करता है,यह शरीर को शक्ति और स्फूर्ति देने में सहायक है। यह आयुर्वेदीय औषधि है।

प्रो लोंग ड्राइव कैप्सूल Sex capsules के लाभ/फ़ायदे | Benefits of Pro Long Drive Capsules :

  1. प्रो लोंग ड्राइव कैप्सूल धातु और बलवर्धक है।
  2. इसके सेवन से शरीर में ताकत आती है और कमजोरी दूर होती है।
  3. यह वीर्य और शुक्र विकारो को दूर करता है।
  4. प्रो लोंग ड्राइव कैप्सूल यह नसों को ताकत देकर नपुंसकता को दूर करता है।
  5. प्रो लोंग ड्राइव कैप्सूल यह कब्ज हर है अतः कब्ज़ को दूर करता है।
  6. इसमें कामोद्दीपक गुण हैं।

प्रो लोंग ड्राइव कैप्सूल आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp WhatsApp us