अच्छी खबर : इस दवा से दूर हो जायेंगे सेक्स संबंधी सारे रोग

0
2,136 views
सेक्स संबंधी रोग

Good news for sex related problems:

विकसित देशों के सेक्सोलॉजिस्ट व सेक्स संबंधित समस्याओं से परेशन होने वेल सभी लोगों की पहली पसंद डी.एन.एस. आयुर्वेदा का प्राकृतिक फ़ॉर्मूला पहली बार भारत में निर्मित हुआ है। यह फार्मुला लगभग सभी प्रकार की मानसिक और शारीरिक कारणों से हुई लैंगिक (सेक्स संबंधित) समस्याओं का जड़ से उपचार है। इस फार्मुले को भारत में पहली बार डी.एन.एस. आयुर्वेदा (DNS Ayurveda) द्वारा लॉंग ड्राइव कॅप्सुल्स (Long Drive Capsules) के नाम से उत्पादित व लांच किया गया है और इसका उत्पादन भारत देश मे ही हुआ है. Good news for sex related problems / सेक्स संबंधी रोग

क्या-क्या काम करता है लॉंग ड्राइव कॅप्सुल्स (Long Drive Capsules) :

अब तक बाजार में उपलब्ध दवाओं की तरह लॉंग ड्राइव कॅप्सुल्स (Long Drive Capsules) केवल एक-आध लैंगिक समस्याओं में काम करने की बजाय सभी प्रकार की समस्याओं को खत्म करने में मदद करता है। क्योंकि लॉंग ड्राइव कॅप्सुल्स (Long Drive Capsules) में ही 18 से भी ज़्यादा प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों को मिलाकर फार्मुला बनाया गया है।

सेक्स संबंधी रोगयह मानसिक या शारीरिक कारणों से होने वाली मर्दाना समस्याओं, पुरुषों में तनाव की समस्या (उत्थान कम होना या न होना) ( Erectile Dysfunction ), समय न लगना (जल्द डिस्चार्ज हो जाना) ( Premature Ejaculation ), रुकावट न होना, उन इच्छाओ की कमी, स्टेमिना की कमी ( Loss of Libido ), इच्छा शक्ति का अभाव ( Lack of confidance ), पुरुष पावर का ह्यस ( Low Sex Power ), संबंध बनाने में आत्म विश्वास में कमी, ज्यादा उम्र या डायबिटीज के कारण संबंध बनाने में आई कमजोरी, जोश का न आना, नसों की कमजोरी इत्यादि उन सभी समस्याओं में हर उम्र में कारगर है ! सेक्स संबंधी रोग

तनाव न आने के कारण लिंग का छोटापन, शुक्राणु उत्पादन स्थान (अंडकोष) की समस्याओं को दूर करने में भी सहायक है ! शुक्राणु निर्माण को बढ़ाता है। मुख्यतया यह पुरूषों का स्टेमिना बढ़ाकर पौरूष (मर्दाना ताकत) को बनाए रखने में सहायक होता है जिससे संबंधों का समय बढऩे के साथ-साथ पूर्ण संतुष्टि प्राप्त होती है।

यह भी पढ़ें : Napunsakta ka ilaj in hindi | नपुंसकता का इलाज हिन्दी मे

लॉंग ड्राइव कॅप्सुल्स (Long Drive Capsules) को इस्तेमाल करने की विधि:
पहले दो साप्ताह (14 दिन) तक एक कॅप्सुल सुबह व एक कॅप्सुल शाम को करीब करीब आधा कप दूध के साथ लें। इसके बाद बिना दूध के प्रतिदिन एक कॅप्सुल सुबह शाम लिया जाना चाहिए। या फिर अपने आयुर्वेदिक विशेषज्ञ की सलाह से इसको प्रयोग करें।

क्या इसके कोई साइड इफेक्ट हैं ?

लॉंग ड्राइव कॅप्सुल्स (Long Drive Capsules) में आयुर्वेदिक दवाओं का मिश्रण है जो किसी प्रकार साइड इफेक्ट नहीं करता। आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के अनुसार इसे बीपी व शुगर के रोगी भी अपनी नियमित दवाओं के साथ ले सकते हैं। इसलिए इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।

लॉंग ड्राइव कॅप्सुल्स (Long Drive Capsules) कैसे काम करता है ?

सेक्स संबंधी रोग, infertility sucks, infertility treatment male infertility, Napunsakta ka ilaj in hindi, नपुंसकता, नमार्दगी, लिंग समस्या, सेक्स समस्या, हर्बल उपचार, top 10 tips before marriageकुछ दवाइयां इस सिद्धांत पर काम करती है कि सेक्स दो टांगों के बीच में होता है जबकि लॉंग ड्राइव कॅप्सुल्स (Long Drive Capsules) इस सिद्धांत पर काम करता है कि सेक्स शरीर के साथ साथ दिमाग में भी होता है और वहीं से शुरु होता है। इसी कारण यह डिप्रेशन, एंग्जाइटी व अन्य किसी भी कारण से होने वाली सेक्स समस्याओं व स्टेमिना की कमी को दूर करता है। इससे कोर्स करने वाले व्यक्ति की प्राकृतिक क्षमता जागृत हो जाती है। अमूमन यह शक्तियां हमारी गलत जीवन शैली, सोच आदि के कारण बिगड़ जाती है। लॉंग ड्राइव कॅप्सुल्स (Long Drive Capsules) इसी को ठीक करके पूर्ण रूप से पौरुष प्रदान करता है। सेक्स संबंधी रोग

यह भी पढ़ें : लिंग के ढीलेपन की दिक्कत | Penis looseness problem

परहेज:

जब तक यह दवा ले तब तक कच्चे प्याज,लहसुन, आचार, ज़्यादा मीठा, चिकना, माँस ना खाएँ,सब्जी इत्यादि में प्याज-लहसुन ले सकते है, चाय व कॉफी न पिए ! इसके अतिरिक्त तेज गंध वाली चीजों का उपयोग न करे तो ज़्यादा बेहतर है.

दवा लेने से आधा घंटा पहले व बाद में कुछ ना खाये पिए केवल पानी पी सकते है. दवा को धीरज के साथ ले यह दवा अंग्रेजी दवा की तरह एक दम असर न कर प्रॉब्लम्स के कारणों को ठीक करती हुई पूरा फायदा देती है जो लम्बे टाइम तक बनी रहती है,

इस दवा को सामान्य तौर पर कम से कम 60 दिन लिया जाना चाहिए समस्या ज्यादा पुरानी या कई समस्या एक साथ होने पर इसे 60 दिन से ज्यादा भी लिया जा सकता है !

30 दिन ( एक महीने ) के कोर्स (60 कॅप्सुल्स ) का खर्च 2999/- रूपये डाकखर्च समेत हैं.

लॉंग ड्राइव कॅप्सुल्स (Long Drive Capsules) को ऑनलाइन माँगने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें

यहाँ क्लिक करें

यह भी पढ़ें : सेक्स पावर बढ़ाने के कुछ ज़बरदस्त घरेलू उपाय

Marketed and Manufactured In India By- DNS Ayurveda
An ISO CERTIFIED COMPANY
Call us or Mail For Order-
Phone- 099158-36999, 099185-9918584
Whatsapp number- +91-9918536999
E-mail: dnsayurveda@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here