No products in the cart.
Relationship Tips । इशारे जो बताएं कि आप अपनी मैरिज लाइफ से खुश नहीं
शादी के शुरूआती महीनों में कपल्स के बीच आकर्षक अधिक होता है. लेकिन रिश्ते की डोर को हमेशा मजबूत रखने के लिए उस पर लगातार काम करने की जरूरत होती है. जिससे कपल्स के बीच प्यार बना रहे. लेकिन कभी-कभी कुछ चीजों में सुधार नहीं किया जा सकता है Relationship Tips
Also read : Loss of libido | सेक्स उत्तेजना या यौन क्षमता में कमी
ऐसे में खुद को कोसते रहने और सजा देते रहने के बजाए इससे दूर चले जाना ही बेहतर होता है.ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे वो कौन से संकेत है जो बताते हैं कि आप अपनी मैरिज लाइफ से खुश नहीं हैं.चलिए जानते हैं.
ये है वो संकत जो बताते हैं कि आप अपनी मैरिज लाइफ से खुश नहीं हैं | Signs that shows unhappiness of marriage life | Relationship Tips :
आप शायद ही कभी संबंध बनाते हों :
एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए इंटीमेट होना बहुत जरूरी होता है. अगर आप साथ में प्यार भरे पल नहीं बिताते हैं या ऐसे मौके महीनें में एक बार या बिल्कुल भी नहीं होता है तो यह आपके रिश्तों में दूरी का सबसे बड़ा कारण हो सकता है. बता दें शादीशुदा जिंदगी में फिजिकल रिलेशन का होना बहुत जरूरी है यह आपकी शादीशुदा जिंदगी को रोमांटिक बनाता है. सेक्स की कमी से एक-दूसरे के बीच आकर्षण कम होने लगता है जो संकेत है कि आप अपनी मैरिज लाइफ से खुश नहीं हैं.
Also read : Monsoon 2022 | मानसून में इन जड़ी-बूटियों वाली चाय की चुस्कियां
जब पार्टनर का हर काम आपको परेशान करने लगे :
जब पार्टनर को एक-दूसरे के अच्छे काम भी परेशानी होने लगे.वहीं जब एक दूसरे की बातें अच्छी ना लगें तो समझ जाइये कि आप एक-दूसरे के साथ खुश नहीं हैं.वहीं अगर आपको लगता है कि आप अपने पार्टनर के साथ खुश नहीं हैं तो यह सही समय है कि आप एक-दूसरे से लड़ने के बजाए रिश्ते में दूरी बना लें. Relationship Tips
बात-बात पर बहस करना :
यदि आप अपने जीवनसाथी से लगातार बहस करते हैं तो इसका मतलब है कि हो सकता है कि आप साथ रहने के लिए तैयार नहीं हैं. और यह संकेत बताता है कि आप अपने रिश्ते में खुश नहीं हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है, यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है, अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से ज़रूर परामर्श करें, डी.एन.एस.आयुर्वेदा इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Facebook page: Click here