Gupt Rog Kya Hai | क्या है गुप्त रोग | Gupt rog ka ilaj in hindi

क्या है गुप्त रोग ? Gupt Rog Kya Hai? :

गुप्त रोग (Gupt Rog in Hindi)  पुरुष में होने वाले योन रोग (Sexual Disease in Hindi)  है। क्युकी इन बिमारिओ के बारे में पुरुषो में बहुत संकोच होता है। इस कारण से वह इन रोगो का सही इलाज नहीं करवा पाते। इसी लिए यह रोग गुप्त रहते है और पीड़ित पुरुष गुप्त रोग के जाल में फसे रहते है। यह गुप्त रोग कई तरह के होते है। Gupt Rog Kya Hai | क्या है गुप्त रोग | Gupt rog ka ilaj in hindi

डी.एन.एस. आयुर्वेदा क्लिनिक

वजीरगंज, गोलागंज, निकट क्रिश्चियन कॉलेज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश – 226018

Whatsapp Us, gupt rog, Sexologist doctor in Lucknow, Sexologist doctor in Delhi, Sexologist doctor in near me, Sexologist doctor, in kanpur, Sexologist doctor in Varanasi, Sexologist doctor in Allahabad, Sexologist doctor in Faizabad, Sexologist doctor near me, Gupt Rog doctor near me, Gupt Rog doctor in Lucknow, Best Sexologist in Lucknow, Sexologist in Lucknow, Best Sexologist in UP, Sexologist in Lucknow, Sexologist in Charbagh Lucknow , सेक्सोलॉजिस्ट इन चारबाग़ लखनऊ, Sexologist in Gomti Nagar Lucknow , सेक्सोलॉजिस्ट इन गोमती नगर लखनऊ, Sexologist in Gonda , सेक्सोलॉजिस्ट इन गोंडा

Call Now, gupt rog, Sexologist doctor in Lucknow, Sexologist doctor in Delhi, Sexologist doctor in near me, Sexologist doctor in kanpur, Sexologist doctor in Varanasi, Sexologist doctor in Allahabad, Sexologist doctor in Faizabad, Sexologist doctor near me, Gupt Rog doctor near me, Gupt Rog doctor in Lucknow, Best Sexologist in Lucknow, Sexologist in Lucknow, Best Sexologist in UP, Sexologist in Lucknow , Sexologist in Charbagh Lucknow, सेक्सोलॉजिस्ट इन चारबाग़ लखनऊ, Sexologist in Gomti Nagar Lucknow , सेक्सोलॉजिस्ट इन गोमती नगर लखनऊ, Sexologist in Gonda, सेक्सोलॉजिस्ट इन गोंडा

गुप्त रोग के प्रकार  Types og Gupt Rog :

१. नपुंसकता / लिंग मे तनाव ना आना (Erectile Dysfunction in Hindi)
२. शीघ्र पतन (Premature Ejaculation in Hindi)
३. टाइट फोरस्किन या लिंग की चमड़ी न खुलना (Phimosis in Hindi)
४. अंडकोष में सूजन
५. अंडकोष में दर्द
६. अंडकोष की नसों की सूजन (Varicocele in Hindi)
७. बाँझपन (Male Infertility in Hindi)

स्वप्नदोष, शीघ्रपतन, सेक्स कमजोरी या फिर किसी अन्य गुप्त रोग  का इलाज करने के लिए संपर्क करें:

 डी. एन. एस. आयुर्वेदा क्लिनिक, लखनऊ 
9918584999, 7565022646


गुप्त रोग की औषधि ऑनलाइन माँगने के लिए नीचे क्लिक करें:

Click Here       |        क्लिक करें

Also read: छोटे लिंग से हैं परेशान तो यह है असली समाधान

नपुंसकता, स्वप्नदोष, धातु दोष आदि ऐसी समस्याएं हैं जो वैवाहिक जीवन को बहुत अधिक प्रभावित करती हैं। असंयमित भोजन या शरीर में पोषक तत्वों के कारण या अन्य गलत आदतों से पुरुषों को दुर्बलता या कमजोरी की परेशानी होने लगती है। Gupt Rog Kya Hai | क्या है गुप्त रोग | Gupt rog ka ilaj in hindi

ध्यान रखें:

कई बार बिना किसी दिखने वाले असर के भी हो सकता है कि आपको या आपके साथी को कोई यौन रोग हो। आप किसी को देखकर ये नहीं बता सकते कि उन्हें यौन रोग है। बेहतर ये होगा कि आप अपने पार्टनर से इस बारे में बात करें आप और वे कब आखिरी बार यौन रोगों की जाँच के लिए गए थे या सेक्स करने से पहले अपनी जाँच करा लें।

Also read: पुरुषों के गंभीर गुप्त रोग कारण, लक्षण और रामबाण उपचार

विवाह होने के पश्चात कुछ पुरुष मैथुन नहीं कर पाते है, लिंग में साधारण उत्तेजना होती भी है, तो स्त्री के योनि में डालते ही पानी जैसा क्ष्राव हो जाता है और व हताश होकर अपने लिंग को बाहर निकाल लेता है, इसके बाद वह इस सम्बन्ध में काफी प्रयास करता है, किन्तु वह न तो खुद यौन सुख का आनन्द पाता है और न ही अपनी पत्नी को सुख दे पाता है,

यह भी :

कभी कभी लोग शर्म के मारे आत्महत्या भी कर लेते है, ऐसे रोगियों के:

  • पाचन संस्थान,
  • मष्तिष्क,
  • वीर्यवाहक नलियां,
  • श्वशन नलिया आदि

कमज़ोर व दोषपूर्ण हो जाती है, लेकिन ऐसे रोगों से शिकार लोगों को घबराना नहीं चाहिए क्योकि हर किसी रोग का कोई न कोई इलाज जरूर होता है, यहां पर हम भी घरेलू नुक्से बताएंगे, जिसको प्रयोग करने के बाद काफी हद तक रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है, लेकिन समस्या यदि बढ़ गयी है और घरेलू इलाज से कोई फ़ायदा न हो रहा हो तो किसी गुप्त रोग विशेषज्ञ से जरूर सम्पर्क करे, शरमाइए ज़रा भी नहीं, Gupt Rog Kya Hai | क्या है गुप्त रोग | Gupt rog ka ilaj in hindi

Also read:  Virya patla hona in Hindi | वीर्य पतला होने का कारण

Facebook Page : Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp WhatsApp us