No products in the cart.
Corona Virus को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, इस उम्र के लोग हो रहे हैं अधिक शिकार
Corona virus affected age group in India :
कोरोनावायरस का कहर पूरी दुनिया में लगातार जारी है। इस सीरिज़ में कोरोना वाइरस ने भारत में भी अपनी पहुँच बना ली है। इससे पहले कोरोना का कहर चीन (वूहान) में था और फिर ईरान, दक्षिण कोरिया समेत कई अन्य देशों में भी फैल गया है। Corona virus affected age group in India
Also read : Wuhan Coronavirus updates | बढ़ रहा कोरोना वाइरस का कहर: ज़रूरी
भारत में अब तक ३ दर्जन से ज़्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं, जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया है और उनका उपचार किया जा रहा है रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई एडवायजरी जारी की है, जिनमें लोगों को कोरोना से बचने के तरीके बताये गए हैं।
Video : Coronavirus COVID-19 Precautions | कोरोना वाइरस से बचाव
https://www.youtube.com/watch?v=dhaCKUsO3QM&t=1s
स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवायजरी:
स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी एडवायजरी जारी कर लोगों को जागरूक रहने की हिदायत दी है। साथ ही कोरोना से मिलकर लड़ने का भी आह्वान किया है। वैसे, कोरोना किस आयु के लोगों को अधिक होता है। इस बारे में आज बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं। इस बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक रिपोर्ट जारी किया है,
जिसमें कोरोना वायरस के सभी पहलुओं पर ध्यान दिया गया है।इस रिपोर्ट के अनुसार तकरीबन 80 फीसदी लोगों को कोरोना पीड़ित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से हुआ है। ऐसे में रिपोर्ट चौकने वाला है कि पीड़ित व्यक्ति के साथी, परिवार वालों को यह वायरस अपने चपेट में अधिक लिया है। Corona virus affected age group in India
WHO रिपोर्ट:
WHO रिपोर्ट अनुसार जिन लोगों में कोरोना का लक्षण पाए गए हैं, उनमें बुखार 88% को, खांसी और कफ 68% को, थकान 38% को, सांस लेने में तकलीफ 18% को, शरीर और सिर में दर्द 14% को, ठंड लगना 11% को और डायरिया 4% है। वहीं, भारत में अब तक सर्दी-जुकाम को कोरोना से जोड़कर देखने लगे हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। Corona virus affected age group in India
Also read : Ayurvedic treatment for piles in hindi
इसके साथ ही संगठन (WHO) ने यह भी रिपोर्ट में दावा किया है कि कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति के ठीक होने की संख्या अन्य वायरस रोगों से अधिक रही है, जहां कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर केवल 2 फीसदी रही है जो की इबोला, स्वाइन फ्लू और सार्स से बहुत कम है।
मृत्यु दर | Death rate:
-
-
- कोरोना वायरस से 9 साल तक के बच्चों में मृत्यु दर शून्य है।
- 10-39 वर्ष तक के लोगों में 0.2 फीसदी मृत्यु दर है।
- 40-49 वर्ष तक के लोगों में 0.4 फीसदी है।
- 50-59 वर्ष तक के लोगों में 1.3 फीसदी है।
- 60-69 वर्ष तक के लोगों में 3.6 फीसदी है।
- 60-69 वर्ष तक के लोगों में 3.6 फीसदी है।
- 70-79 वर्ष तक के लोगों में 8 फीसदी है।
- 80 से ज्यादा वर्ष के लोगों में 14.8 फीसदी है।
-
वैसे कोरोना का संक्रमण उन लोगों में अधिक पाया जाता है या उन लोगों पर इसका असर अधिक होता है,जिनकी आयु 60 वर्ष से ऊपर है। जो अभी वृद्धा अवस्था में अन्य बीमारियों से भी जूझ रहे हैं, जिससे उनकी मृत्यु दर भी अधिक है।
Facebook Page : Click here