Sex में अध‍िकतर पुरुषों को हो जाती है ये समस्‍या, आजमाएं 5 उपाय

इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्‍या का सामना कई पुरुषों को करना पड़ता है। ऐसे में ये 5 उपाय मदद कर सकत हैं। जानें :

इरेक्टाइल डिसफंक्शन ऐसी समस्या है जिसमें लिंग संभोग के लिए पर्याप्त उत्तेजित नहीं हो पाता। ऐसा कई कारणों से हो सकता है। कभी कभार तो किसी दवा के दुष्प्रभाव से भी ऐसा हो सकता है। इसे स्‍तंभन दोष भी कहते हैं।

———————————–SEX SAMASYA KE UPAY———————————–

डी.एन.एस. आयुर्वेदा क्लिनिक

वजीरगंज, गोलागंज, निकट क्रिश्चियन कॉलेज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश – 226018

Whatsapp Us, gupt rog, Sexologist doctor in Lucknow, Sexologist doctor in Delhi, Sexologist doctor in near me, Sexologist doctor, in kanpur, Sexologist doctor in Varanasi, Sexologist doctor in Allahabad, Sexologist doctor in Faizabad, Sexologist doctor near me, Gupt Rog doctor near me, Gupt Rog doctor in Lucknow, Best Sexologist in Lucknow, Sexologist in Lucknow, Best Sexologist in UP, Sexologist in Lucknow, Sexologist in Charbagh Lucknow , सेक्सोलॉजिस्ट इन चारबाग़ लखनऊ, Sexologist in Gomti Nagar Lucknow , सेक्सोलॉजिस्ट इन गोमती नगर लखनऊ, Sexologist in Gonda , सेक्सोलॉजिस्ट इन गोंडा

Call Now, gupt rog, Sexologist doctor in Lucknow, Sexologist doctor in Delhi, Sexologist doctor in near me, Sexologist doctor in kanpur, Sexologist doctor in Varanasi, Sexologist doctor in Allahabad, Sexologist doctor in Faizabad, Sexologist doctor near me, Gupt Rog doctor near me, Gupt Rog doctor in Lucknow, Best Sexologist in Lucknow, Sexologist in Lucknow, Best Sexologist in UP, Sexologist in Lucknow , Sexologist in Charbagh Lucknow, सेक्सोलॉजिस्ट इन चारबाग़ लखनऊ, Sexologist in Gomti Nagar Lucknow , सेक्सोलॉजिस्ट इन गोमती नगर लखनऊ, Sexologist in Gonda, सेक्सोलॉजिस्ट इन गोंडा

ये भी पढ़ें: धात रोग क्या है – बहोत आसान इसका इलाज – Spermatorrhoea

स्वप्नदोष, शीघ्रपतन, सेक्स कमजोरी का केवल 3 महीने में इलाज करने के लिए संपर्क करें:
डी. एन. एस. आयुर्वेदा क्लिनिक, लखनऊ
9918584999, 9918536999

इसके अलावा कई तरह की बीमारियों जैसे वस्क्यूलर, न्यूरोलॉजिकल बीमारियों, मधुमेह या प्रोस्टेट संबंधी उपचार या सर्जरी से यह समस्या पैदा हो सकती है। तकरीबन 75 प्रतिशत मर्दो में यह जटिल कारणों से होता है। एक अध्ययन के अनुसार 40 से 70 साल के आयु वर्ग में करीब 60 प्रतिशत पुरुषों में कुछ हद तक यह समस्या पाई जाती है।

अगर आप इस समय इस समस्या से ग्रस्त हैं या फिर इस स्थिति से बचना चाहते हैं तो यौन चिकित्सक डॉ. अनूप धीर के सुझाए पांच उपायों को अपनाएं :

1. नियमित रूप से घूमना शुरू करें : 

हार्वर्ड के एक अध्ययन के मुताबिक रोजाना 30 मिनट की वॉक से इरेक्टाइल डिसफंक्शन का जोखिम 41 प्रतिशत कम हो जाता है। औसत व्यायाम करने से भी मोटापे के शिकार मर्दो में यह समस्या कम हो जाती है।

ये भी पढ़ें: सावधान अगर आप रात में जागते हैं तो

2. सही आहार लें :

मैसाच्युसेट्स मेल एजिंग स्टडी के अनुसार, प्राकृतिक आहार जैसे फल, सब्जियों, अनाज और मछली जैसे पौष्टिक आहार और कुछ मात्रा में रेड मीट एवं रिफाइंड ग्रेंस से इस जोखिम को कम किया जा सकता है। विटामिन बी12 और विटामिन डी की भारी कमी से भी यह समस्या पैदा हो जाती है। रोजाना मल्टीविटामिन और फोर्टिफाइड फूड से प्रौढ़ों में भी यह समस्या दूर हो जाती है।

ये भी पढ़ें: लिंग में तनाव की कमी

3. वस्क्यूलर हेल्थ पर भी ध्यान रखिये :

उच्च रक्तचाप, उच्च ब्लड शुगर, उच्च कॉलेस्ट्रॉल और उच्च ट्रिगलीसेराइड्स हृदय की धमनियों को नुकसान पहुंचाते हैं और इससे हृदयाघात और मस्तिष्काघात भी हो सकता है। इसका नतीजा इरेक्टाइल डिसफंक्शन के रूप में भी सामने आता है। HDL यानी अच्छे कॉलेस्ट्रॉल की कमी और मोटापा बढ़ना भी इसके कारण हैं। अपने डॉक्टर से मिलें और जानें कि कहीं कोई वस्क्यूलर प्रणाली तो प्रभावित नहीं है ताकि आपका दिल, दिमाग ठीक रहे और सेक्स स्वास्थ्य बना रहे।

ये भी पढ़ें: sex ke liye sahi umr

4. फिटनेस पर ध्‍यान दें :

दुबला पतला रहने का प्रयास करें। कमर की मोटाई अगर 40 इंच तक पहुंच जाए तो ऐसे पुरुषों में 32 इंच कमर वाले मर्दो के मुकाबले इरेक्टाइल डिसफंक्शन का जोखिम 50 प्रतिशत अधिक होता है। लिहाजा वजन नियंत्रण में रखें। मोटापे से वस्क्यूलर विकार और मधुमेह का जोखिम बढ़ता है और ये इरेक्टाइल डिसफंक्शन के प्रमुख कारण हैं। अतिरिक्त फैट पुरुषों के हार्मोंस को प्रभावित करते हैं और यह भी समस्या की जड़ हो सकता है।

ये भी पढ़ें: माहियाओं में सेक्स इच्छा की कमी

5. मांसपेशियों का व्यायाम करिए : 

मतलब डोले बढ़ाने से नहीं है। कूल्हे मजबूत रहेंगे तो लिंग में सख्ती लाने में मदद मिलती है और रक्त प्रवाह उसी ओर बना रहता है। एक ब्रिटिश परीक्षण के दौरान तीन महीने की रोजाना कमर एवं कुल्हों की एक्सरसाइज के साथ बायोफीडबैक और जीवनशैली में परिवर्तनों जैसे धूम्रपान छोड़ना, वजन कम रखना, शराब का सेवन सीमित करना आदि से बहुत अच्छे नतीजे मिलते हैं। SEX SAMASYA KE UPAY

सेक्स रोग के डॉक्टर:

If You Want Any Type of treatment Regarding to Sex you may directly contact to
DNS Ayurveda Clinic, Lucknow (Best Ayurvedic Herbal Clinic In Lucknow, UP)
Or Contact us on +91-9918584999,  +91-9918536999,  

or mail us: dnsayurveda@gmail.com

यदि आप किसी भी सेक्स समस्या से ग्रसित है तो आप निश्चिंत हो कर संपर्क कर सकते हैं
डी. एन. एस. आयुर्वेदा क्लिनिक, लखनऊ
9918584999, 9918536999

दवाई फोन पर घर बैठे भी मंगवा सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp WhatsApp us